Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि डॉ.रोड्रिको आफरीन से तंबाकू मुक्त अलायंस राजस्थान की मुलाकात
जयपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022 के अवसर पर तंबाकू मुक्त अलायंस राजस्थान के पदाधिकारियों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन थे भारतीय प्रतिनिधि डॉ रोड्रिको अफरीन से मुलाकात की। इस अवसर पर अलायंस के चेयरमैन डॉ.रमेश गांधी ने उन्हें संगठन के उद्देश्यों के बारे में बताया तथा विभिन्न पदाधिकारियों का परिचय कराया। अलायंस के उपाध्यक्ष धर्मवीर कटेवा ने बताया कि राजस्थान तंबाकू नियंत्रण में पूरे भारत में अग्रणी राज्य रहा है तथा भारत के सर्वोच्च न्यायालय में तंबाकू की पहली जनहित याचिका राजस्थान के द्वारा ही लगाई गई थी जो आगे चलकर देश के तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा 2003) को लाने में मील का पत्थर साबित हुई। इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ कैंसर सर्जन तंबाकू नियंत्रण के विशेषज्ञ डॉ.राकेश गुप्ता ने भी रोड्रिको आफरीन को राजस्थान की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। अलायंस के के कन्वीनर राजन चौधरी तथा ज्योति चौधरी ने पर्यावरण पर तंबाकू के दुष्प्रभाव पर हुए अध्ययन की रिपोर्ट उन्होंने सौंपी।
अलायंस के अध्यक्ष डॉ.गांधी ने यह बताया कि राजस्थान में की गई एक शोध में तंबाकू उन्मूलन का एक सोशल मार्केटिंग मॉडल भी विकसित किया गया है जिसे अमेरिका के वाशिंगटन में आयोजित वर्ल्ड सोशल मार्केटिंग में सम्मेलन में सराहा गया है। इस पर डॉ.आफरीन में इसकी सराहना की तथा सुझाव दिया कि उक्त मॉडल को राजस्थान में क्रियान्वित किया जाना चाहिए। उन्होंने राजस्थान में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और तंबाकू नियंत्रण में काम कर रहे वरिष्ठ जनों की सराहना भी की।