Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

आईआरएस के 77वें बैच के लिए तीन दिवसीय नेशनल सिक्योरिटी मॉड्यूल प्रशिक्षण शुरू

जयपुर (04 मार्च 2024)। केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के तहत केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) जयपुर की ओर से इंडियन रेवेन्यू सर्विस (इन्कम टैक्स) के 77वें बैच के 91 अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय नेशनल सिक्योरिटी मॉड्यूल प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हुआ।

सीडीटीआई के निदेशक एवं डीआईजी डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल एम.एल. कुमावत एवं विशिष्ट अतिथि प्रिसिंपल डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स (अन्वेषण) सुधांशु शेखर झा रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुमावत ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा में आईआरएस अधिकारियों की महत्ती भूमिका है। इन अधिकारियों का कार्यक्षेत्र केवल आयकर संग्रहण तक ही सीमित नहीं है बल्कि टैरर फण्डिंग, मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो करेन्सी जैसे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में प्रयुक्त होने वाले धन पर निगाह रखना भी है। विशिष्ट अतिथि झा ने पुलिस प्रशासन व रेवेन्यू सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने पर बल दिया ।

तदुपरांत पूर्व संयुक्त निदेशक आईबी व अतिरिक्त महानिदेशक बीपीआरडी नीरज सिन्हा एवं रिटायर्ड मेजर जनरल अनुज कुमार माथुर ने राष्ट्रीय सुरक्षा की वित्तीय बारीकियों व वैश्विक योजनाओं में भारत के स्थान का संक्षिप्त विश्लेषण प्रस्तुत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.