Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जयपुर,। राज्य अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि जननायक व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्णयों से प्रदेश में हर तरफ खुशहाली है। मुख्यमंत्री ने गरीब और वंचित के प्रति अपने संवेदनशील निर्णयों से राहत पहुंचाई है। गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश विकास के क्षेत्र में हर दिन नई इबारत लिख रहा है।
शाले मोहम्मद शुक्रवार को चूरू जिला मुख्यालय पर सद्भावना मंडप में राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय का शिलान्यास और पीएमजेवी योजनान्तर्गत निर्मित सद्भावना मण्डप व राजकीय पारख बालिका उमावि एवं राजकीय बागला उमावि चूरू में करवाए गए विस्तार कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
मंत्री मोहम्मद ने कहा कि प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय विद्यालय खोले जाने की योजना है। इसी क्रम में यहां आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए 104 बच्चों को एडमिशन दे दिया गया है। आगामी 2 साल में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला मुख्यालय और उपखंड स्तर पर अल्पसंख्यक हॉस्टल भी बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत एक संरक्षक के रूप में राज्य क जनता की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार ने ‘जो कहा वो किया‘ और धरातल पर अपने निर्णयों व विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया है।
उन्होंने कहा कि आज समाज का प्रत्येक नागरिक सभी प्रकार की चिंताओं से मुक्त है। राज्य सरकार ने गांव-गली से लेकर ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को निखारने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजनाएं, पशुपालकों के लिए कामधेनु पशुधन बीमा योजना, विद्यार्थियों के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना, गृहिणी महिलाओं को संबल देने के लिए इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 500 रुपए में सिलेंडर मुहैया करवाने जैसे ऎतिहासिक फैसले लेकर आमजन तक पहुंच बनाने का काम किया है।
इस अवसर पर राज्य वक्फ बोर्ड के चैयरमेन खानू खां बुधवाली ने कहा कि राज्य सरकार ने जनकल्याण के फैसले लेकर प्रदेश के अंतिम छोर के व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।
इस दौरान सभापति पायल सैनी, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, प्रदेश स्तरीय पंद्रह सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन कमेटी के रियाजत खान, एडीएम लोकेश गौतम ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन प्रोफेसर डॉ शमशाद अली ने किया।
कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों ने राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय के लिए 12 बीघा जमीन दान करने वाले भामाशाह हाजी हनीफ खां नसवाण और विद्यालय के लिए रास्ता दान स्वरूप भेंट करने वाले भामाशाह याकूब थीम को साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।