Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बाल श्रम मुक्त राजस्थान व तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी का सपना सभी के सहयोग से सम्भव:संगीता बेनीवाल
बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन
जयपुर। बाल श्रम मुक्त राजस्थान व तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी बनाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने पर ही सफलता मिल सकती है। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर आयेाजित बाल श्रम एवं नशा उन्मूलन पर रविवार को होटल आंगन में आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने उक्त उदृगार व्यक्त किऐं। एसआरकेपीएस व बाल आयोग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए संगीता बेनीवाल ने कहां कि बाल श्रम मानव समाज के लिए कलंक है इसे मिटाना हम सभी का दायित्व है। बेनीवाल ने कहां कि प्रत्येक व्यक्ति अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करना प्रारम्भ कर दे तो बाल श्रम व नशा उन्मूलन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी बनाने के लिए आयोग स्वैच्छिक संगठनों व अन्य हितधारकों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। बेनीवाल ने कहां कि राजस्थान के प्रत्येक विद्यालय को तंबाकू मुक्त बनाने के साथ—साथ तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करने का कार्य भी किया जाऐगा।
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर बेनीवाल ने सभी अपील की बाल श्रम मुक्त राजस्थान व तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी बनाने के लिए सभी लोग सामूहिक रूप से सहयोग व प्रयास करें। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी के प्रतिनिधि धीरज वर्मा ने कहां कि बाल श्रम उन्मूलन करने के लिए सरकारी स्तर पर पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। वर्मा ने बाल श्रम के 18 केसों में सजा होने का उदाहरण देते हुए बताया कि बाल श्रम करवाने वाले नियोक्ताओं पर सरकार अपना शिकंजा कस रही है। राजस्थान कैंसर फाउडेशन सोसायटी के डॉ.राकेश गुप्ता ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहां कि राजस्थान में बाल श्रमिकों द्वारा बीड़ी बनाने का कार्य सहित अनेक उद्योगों में कार्य करवाया जाता है जो बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही खतरनाक है। डॉ.गुप्ता ने कहा तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी व बाल श्रम मुक्त राजस्थान के लिए सामूहिक कार्य करने की बात कही। एसआरकेपीएस प्रतिनिधि राजन चौधरी ने मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा बाल श्रम व नशा उन्मूलन हेतु बाल आयोग के साथ मिलकर चरणबद्ध कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करने पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोग के सदस्य सचिव निर्मला मीणा, दीपक कुमार, पवन पूनियां, अदिति सहित मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला के अंत में एसआरकेपीएस प्रतिनिधि सोनित मंडल ने सभी का आभार प्रकट किया।