Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

तंबाकू मुक्त राजस्थान में शिक्षण संस्थाओं को तंबाकू मुक्त बनाने पर होगा काम

जयपुर,6 जून। राजस्थान की राजधानी में बन रहे कोचिंग हब सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को तंबाकू मुक्त परिसर बनाने सहित कई मुद्दों पर होटल तीज में राजस्थान तंबाकू मुक्त अलायंस की सोमवार को हुई बैठक में अह्म फैसला लिया गया। बैठक में राजस्थान के विभिन्न जिलों के एक दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राजस्थान तंबाकू मुक्त अलायंस की बैठक में राजस्थान सरकार की एक सौ दिन की तंबाकू मुक्त राजस्थान की दिशा में हो रहे कार्यों पर चर्चा हुई। जिसमें गांव, ब्लॉक, जिला, संभाग मुख्यालयों के साथ राजधानी में प्रदेश को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए क्या काम हो सकते है इस पर चर्चा में सामने आया कि प्रतापनगर सहित अन्य इलाकों में बन रहे कोचिंग हब क्षेत्र को तंबाकू मुक्त जोन धोषित कराया जाएगा। जिससे कि यहां आने वाले युवाओं में सकारात्मक संदेश जाए और वे युवा उम्र में ही तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों से दूरी बना ले। तंबाकू के दुष्प्रभाव व कोटपा सहित अन्य जानकारियों को नियमित रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाए, जिससे कि लोग इस प्रकार के नशों से दूरी बना ले। वहीं आमजन तंबाकू से संबंधित कोटपा अधिनियम की धाराओं की जानकारी मिल सके। राजस्थान तंबाकू मुक्त अलायंस के अध्यक्ष डाॅ.रमेश गांधी, कैंसर रोग चिकित्सक डा.राकेश गुप्ता, अलायंस के कन्वीनर राजन चौधरी ने राज्य सकरार की एक सौ दिवसीय कार्ययोजना, कोटपा के साथ तंबाकू मुक्त राजस्थान पर अपने विचार रखे।


नवाचार संस्थान, कपासन,प्रयास चितौड़गढ़, एसआरकेपीएस, झुंझनू, सुखम फाउंडेशन, जयपुर, आरोग्य सिद्वी फाउंडेशन, शिव शिक्षा समिति, रानौली, ग्राम विकास एंवम प्रशिक्षण संस्थान, करौली, कल्प, जयपुर, गांधी फाउंडेशन, राजस्थान कैंसर फाउंडेशन, ओरन फाउंडेशन, इत्यादि संस्थाओं ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.