Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट पार्क में हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
जयपुर, (29 अक्टूबर 2024)। राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत 29 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।
जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई। साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व के चलते आज ही पुष्पांजली अर्पित कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) विनीता सिंह अतिरिक्त जिला कलेक्टर (तृतीय) कुंतल बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (उत्तर) मुकेश कुमार मुंड, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेर सिंह लुहारिया, एसडीएम जयपुर राजेश जाखड़ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।