Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, 05 जनवरी। राजकीय विद्यालयों में ‘एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना‘ की क्रियान्विति के अनुसरण में जिलास्तरीय प्रतियोगिता एवं अकादमिक स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के भ्रमण के लिए 40 विद्यार्थियों का समूह चूरू रवाना हुआ। यह भ्रमण दल 10 दिवसीय यात्रा के दौरान चूरू-मंदसौर-नांदेड-मैसूर- रामेश्वरम- होसपेर नासिक-चूरू का भ्रमण करेगा। दल को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बुहाना जगवीर सिंह यादव ने हरी झण्डी दिखावर रवाना किया। इस मौके पर अति. जिला शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र कृष्णियां, उम्मेद सिंह महला, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शा.शि.) रामेश्वरी एवं कार्यालय के कार्मिक इतरत हुसैन, भवरलाल जागृत, रामचन्द्र पंसारी, राजेन्द्र झाझड़िया, नरेन्द्र खीचड़, सुनिल चाहर, कपिल देव, योगेश कुमार, अनिल मिल, शिशराम, विजेन्द्र एवं विद्यार्थियों के साथ विद्यालयों से आये प्रभारी उपस्थित रहे।