Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
ब्यावर (15 जुलाई 2024)। ब्यावर जिले को तंबाकू मुक्त बनाने की मुहिम की शुरुआत आज हायर सेकेंडरी स्कूल नरबदखेड़ा में भाषण प्रतियोगिता से हुई।
मगरा मेवाड़ विकास संस्था के मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद अग्रवाल ने बताया कि 11वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम स्थान पर साक्षी कक्षा 12वीं, द्वितीय डिंपल कक्षा 12वीं तथा तृतीय सोनू कक्षा ग्यारहवीं रही।
सहायक प्रधानाध्यापिका सरिता सोनी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सभी प्रतियोगियों को भी पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर अरविंद अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि नरबदखेड़ा ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत, विद्यालयों एवं जन सहयोग से मॉडल बनाते हुए ब्यावर जिले की पहली तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाई जाएगी।