Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (1 जुलाई 2024)। जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में सोमवार को उपखंड स्तरीय पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई । उपखंड के बणदेव धाम परिसर में ‘आदर्श पौधारोपण साइट’ तैयार की गई है जहां पर 300 पेड़ लगाए जाएंगे । सूरजगढ़ एसडीम दयानंद रुयल ने बताया कि पहले दिन 51 पेड़ लगाकर पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की गई । इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को एक-एक पेड़ लगाने व उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर पिलानी विकास अधिकारी सुनील कुमार ढाका, बनगोठड़ी कला के सरपंच राजीव मेघवाल, सहायक विकास अधिकारी सुखदेवाराम, ग्राम विकास अधिकारी मनसा सबल, कनिष्ठ सहायक कल्पना, हेमराज जांगिड़, विनोद कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।
पिलानी नगर पालिका में लगाए जाएंगे 5 हजार पौधे –
नगर पालिका पिलानी मे सोमवार को एसडीएम दयानंद रुहिल ने राजकीय अस्पताल पहाड़ी रोड़ प्रागण मे पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की । पिलानी नगर पालिका ईओ प्रियंका बुडानिया ने बताया कि प्रथम चरण में 1 हजार पौधो को बैजनाथ श्रीराम साबू स्कूल, आलौकिक धाम, राधाकृष्ण मंदिर, राजकीय अस्पताल पिलानी, गौशाला, जोगियो के शमशान भूमि, विद्या आश्रम स्कूल, तिलक पब्लिक स्कूल पर पौधे लगाये गये। नगर पालिका पिलानी में कुल 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक मौजूद रहे।