Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (2 जुलाई 2024)। निदेशक पर्यटन विभाग रश्मि शर्मा ने सोमवार को झुंझुनू जिले में चल रहे पर्यटन विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अलसीसर के जोहड़े के सौंदर्यकरण एवं उसके आसपास किए जा रहे विभिन्न पर्यटन विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि बावड़ी की छतरियां के ऊपर बने भीत्ति-चित्रों का भी संरक्षण करें और चार दिवारी पर किए जाने वाले रंग रोगन को भी बावड़ी के हेरिटेज रंग के अनुरूप ही करें। उन्होंने सहायक निदेशक पर्यटन को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत आलसीसर के माध्यम से बावड़ी की आवश्यक साफ-सफाई सुनिश्चित करावे एवं बावड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर इसका प्रचार प्रसार बढ़ाएं। इस अवसर पर निदेशक पर्यटन द्वारा वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ एक पौधारोपण कर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि बावड़ी के कैंपस में इस वर्षा ऋतु में संघन वृक्षारोपण किया जाए।
बावड़ी के निरीक्षण के पश्चात निदेशक पर्यटन ने अलसीसर के हेरिटेज वॉकवे का भी निरीक्षण किया और सहायक निदेशक पर्यटन झुंझुनू को यहां की हवेलियों के मालिकों को इनकी बंद पड़ी हवेलियों को सदुपयोग में लेने एवं विभाग की हेरिटेज सर्टिफिकेट स्कीम व ग्रामीण पर्यटन पॉलिसी का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही हेरिटेज वॉकवे में उपस्थित विभिन्न हस्तशिल्पियों के कार्यों को देख उनके कला कौशल की प्रशंसा की।
इस अवसर पर वहां अलसीसर पंचायत समिति के प्रधान घासीराम पूनिया, विकास अधिकारी विमल कुमार जांगिड़, अलसीसर सरपंच हारून भाटी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसके पश्चात उन्होंने झुंझुनू शहर के पीपली चौक के निकट स्थित ऐतिहासिक मेड़तनी बावड़ी का भी निरीक्षण किया। बावड़ी के ऐतिहासिक महत्व एवं इसके कला और स्थापत्य सौंदर्य को देखते सहायक निदेशक पर्यटन देवेंद्र कुमार को निर्देश दिए की इस बावड़ी को राज्य के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के द्वारा संरक्षित करवाने हेतु अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें।