Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लक्ष्मणगढ़ (01 जुलाई 2024)। राजस्थान विधानसभा की पर्यावरण समिति के सदस्य बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा के जन्म दिवस पर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सैनी के नेतृत्व में विधायक समर्थकों ने गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया व भोजनालय में आर्थिक सहयोग किया। यह जानकारी देते हुए बनवारी लाल गौड़ व दिनेश गौड़ ने बताया कि विधायक टांकडा के जन्म दिवस पर लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद की ओर से बस स्टैंड पर संचालित अन्नपूर्णा भोजनालय में आर्थिक सहयोग किया जबकि पंचायत समिति के पास स्थित फुले सर्किल के पास गायों को गुड़ व भैरव भवानी चौक में गायों को हरा चारा खिलाया तथा विधायक के सुखद ,स्वस्थ व दिर्घायु जीवन की मंगलकामना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।