Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लक्ष्मणगढ़, (10 जुलाई 2024)। हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पौधरोपण अभियान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयबनाई में पौधारोपण किया गया। विद्यालय वृक्षारोपण प्रभारी रमजान खिलजी ने बताया कि विकास अधिकारी मांगीलाल सैनी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विधाधर शर्मा,रिसोर्स पर्सन सुरेश कुमार भास्कर की अगुवाई में वृक्षारोपण किया गया।विकास अधिकारी मांगीलाल सैनी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि पौधरोपण अभियान में पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग सहयोग के लिए तैयार है यदि किसी सार्वजनिक जगह पर 200 से अधिक पौधरोपण किया जाता हैं तो पौधों की देखभाल व पानी देने के लिए नरेगा श्रमिक उपलब्ध करवाया जाएगा।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विधाधर शर्मा ने पौधों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था के प्रति विद्यालय परिवार को सावचेत किया।
पौधरोपण प्रभारी सुरेश कुमार भास्कर ने पौधरोपण से आगे बढ़कर पौधों की जीवतत्ता पर बल देते हुए कहा कि लगाया हुआ पौधा हर हाल में जिंदा रहना चाहिए।उन्होंने बताया कि विद्यालय में लगभग साठ पौधे लगाए गए। इस अवसर पर संस्था प्रधान महेन्द्र कुमार विद्यालय स्टाफ बनवारी लाल ख्यालिया, रमजान खिलजी, सुमन चोटिया, माया कुमावत, आंगनवाड़ी से सुशीला देवी, संतरा देवी, बिमला शर्मा कार्यकर्ता रीना व विद्यालय के छात्र – छात्राएं उपस्थित थे। संस्था प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया एवम पौधो की सुरक्षा व देखभाल का संकल्प व्यक्त किया।