Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

तंबाकू मुक्त बनेगा जिला ब्यावर

ब्यावर (10 जुलाई 2024)। मगरा मेवाड़ विकास संस्था द्वारा स्थानीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से तंबाकू मुक्त जिला ब्यावर बनाने की गतिविधियां शुरू कर दी गई है।

संस्था के मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद अग्रवाल ने बताया कि इसके तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियां शुरू की जा रही है। इन गतिविधियों में भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं अन्य रुचिकर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। इन जागरूकता गतिविधियों के अलावा स्वायत्त शासी संस्थाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं के लिए लाइसेंस प्रणाली लागू की जाएगी। इससे प्रत्येक स्वायत्तशासी संस्था के पास अपने क्षेत्र के तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं की सूची तैयार हो सकेगी। शैक्षणिक संस्थाओं से 100 मीटर की दूरी तक तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे जा सकेंगे। इस संबंध में आज नगर परिषद ब्यावर के सभापति नरेश कनोजिया से भी सकारात्मक बातचीत हुई है। जिला स्तर के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श चल रहा है। जो स्कूल गतिविधियां करवाने की इच्छुक हैं वे अरविंद अग्रवाल से 921 4 6659 25 पर यथाशीघ्र संपर्क करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.