Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन

झुंझुनूं,(4 मार्च 2024)। साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में जिला कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की आमजन के कार्य प्राथमिकता से किए जाएं ।

स्वच्छ व सुचारु पेयजल आपूर्ति करे सुनिश्चित –

बैठक में जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों को गर्मियों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए सभी आवश्यक तैयारियां अभी से करने के निर्देश दिए । उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किए जाने वाले कनेक्शंस एवं पेयजल की सैंपलिंग की साप्ताहिक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए ।

स्कूलों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइनों को किया जाएगा शिफ्ट –

जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्कूलों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों की सूची तैयार करने एवं विद्युत विभाग को सौंपने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को डिमांड नोट जारी होने के बाद विद्युत लाइन शिफ्टिंग एवं विद्युत कनेक्शन के प्रगति के बारे में जानकारी ली व कहा कि ऐसे प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए।

जन कल्याणकारी योजनाओं की हो नियमित मॉनिटरिंग –

बैठक में जिला कलेक्टर ने राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, पेंशन व पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को उनकी राशि समय पर प्राप्त हो इसके लिए सभी वेरिफिकेशन समय पर किए जाएं। आवेदनों की नियमित मॉनिटरिंग एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए ।

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को अपने अधीनस्थ संस्थानों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए जिससे परिवादियों का संतुष्टि स्तर बढ़ें। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.