Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं (11 मार्च 2024)। साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की आमजन के कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की प्रगति की जानकारी ली व निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, पेंशन व पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर कार्य की फोटो भी पोर्टल पर अपलोड की जाए जिससे परिवादियों का संतुष्टि स्तर बढ़ें। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।