Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अटल भू जल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्याशाला का आयोजन
अटल भूजल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनमानस में जनचेतना जगाने पर फोकस
झुंझुनूं, (11 मार्च 2024)। सोमवार को खेतडी पंचायत समिति में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ विकास अधिकारी कृष्ण कुमार छलीया द्वारा किया गया। अपनें उदबोधन परिपेक्ष्य में जल कि महता पर प्रकाश डाला एंव अटल भू जल योजना के सफल बनाने हेतु में उन्होनें आज के इसे सामान्य जन मानस में चेतना जगाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में भू जल विभाग झुंझुनू से पधारे अतुल धवन भी उपस्थित रहें।
राजेश पारीक प्रभारी भूजल वैज्ञानिक नोडल अधिकारी (डीपीएमयू) झुंझुनू ने बताया हैं कि खेतडी पंचायत समिति में अटल भू जल योजना में अब तक क्या प्रगति हुई है एंव भविष्य कि योजना के बारे में अवगत करवाया। अटल भू जल योजना के अन्तर्गत आईईसी विशेषज्ञ अशोक कुमार सैनी एंव कृषि विशेषज्ञ विकास कुमार ने योजना क्षेत्र खेतडी में किये जा रहे कार्यों एंव आगामी वर्ष में किये जाने वाले कार्यों से अवगत करवाया कार्याशाला के दौरान सहभागी विभागों के अधिकारियों द्वारा पुछे गये प्रश्नो का प्रति उतर दिया गया। कार्याशाला में लाईन विभागों द्वारा जन सहभागीदारी से कार्य करने का आश्वासन दिया है। कार्याशाला में कृषि, उद्यानिकी, पंचायती राज से सभी ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच व सभी ग्राम पंचायतों से CRP उपस्थित रहें।