Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
कोटा, (22 फरवरी 2025)। तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श सेवाओं का सुदृढ़ीकरण हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एसआरकेपीएस व जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में होटल लाइलेक में किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम मीणा ने कहा कि तंबाकू उपचार व परामर्श सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। मीणा ने कहा कि आम आदमी तंबाकू सेवन से मुक्ति चाहता है तो वह जिला अस्पताल में संचालित तंबाकू मुक्ति केंद्र पर आकर परामर्श ले सकता है, तंबाकू मुक्ति केंद्र पर अधिक से अधिक लोगों की पहुंच बनाने के लिए ग्राम स्तर पर आशा द्वारा उन्हें परामर्श दिया जाए कि तंबाकू छोड़ने की उचित सलाह कहां मिल सकती है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस एन मीणा ने कहा कि तंबाकू मुक्ति केंद्र से टीबी रोगियों को भी जोड़ा जाए, उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन से टीबी रोग होने की संभावना अधिक होती है, उन्होंने सभी हितधारकों से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने में सहयोग करने के अपील की।
अतिरिक्त ड्रग कंट्रोलर देवेंद्र गर्ग ने कहा की नई पीढ़ी को तंबाकू से दूर रखने के लिए कोटपा कानून का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।
कार्यशाला में संदर्भ व्यक्ति नशा मुक्ति केंद्र के साइकोलॉजिस्ट रजनीश मेहरा, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ जिला कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नरेंद्र कुमार एसआरकेपीएस के डॉ अरिंदम, डॉ दामिनी सिंह द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य, तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श सेवाओं के सुदृढ़ीकरण करने हेतु प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला के अंत में एसआरकेपीएस के प्रतिनिधि राजन चौधरी ने सभी का आभार प्रकट किया।