Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
श्री पंचदेव मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह पर श्री गोपाल गौशाला में गौसेवा पर विश्वास की मोहर लगाते हुए विकास कार्यो की श्रृंखला में ग्यारह गायों का हुआ गौदान
गौ सेवा में ऐतिहासिक कार्यक्रम गोदान से प्रभावित होकर गौशाला को एक ट्रैक्टर टंकी सहित भी पंचदेव मंदिर से दी स्वीकृती
झुंझुनू (15 अप्रैल 2025)। श्री बाबा गंगाराम धाम श्री पंचदेव मंदिर के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्वर्ण जयंती समारोह को गौ सेवा के साथ शुरू करने के प्रकल्प को ध्यान में रखते हुए मंदिर के मुख्य ट्रस्टी अनिल जी मोदी, प्रवीण मोदी, दीदी अमिता, सुनीता, विनीता एवं बेला मोदी ने विधि विधान के साथ विद्वान पंडितों के आचार्यत्व में पूजा अर्चना के साथ श्री गोपाल गौशाला को (11) ग्यारह गायों का गौदान किया। देश-विदेश के प्रवासी भक्तों सहित श्री गोपाल गौशाला के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिती में ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
श्री गोपाल गौशाला के लिए यह पहला अवसर था जब किसी संस्था द्वारा एक साथ ग्यारह गायों का गोदान किया गया, इस अवसर पर गोपाल गौशाला की ओर से मंदिर ट्रस्टीज एवं पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं भक्तों का दुपट्टा ओढ़ाकर गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन भी किया गया।
मंदिर के मुख्य ट्रस्टी अनिल जी मोदी ने अपने उद्बोधन में श्री गोपाल गौशाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचदेव मंदिर तपोभूमि तो थी ही आज एक साथ ग्यारह गौ माताओं के आगमन से यह भूमि और अधिक पुण्य भूमि बन गई है।
उन्होंने इस अवसर को गौ सेवा में और भी अधिक सार्थक बना दिया जब पंचदेव मंदिर की ओर से गौशाला में एक ट्रैक्टर जिस पर एक टंकी लगी हुई होगी जिससे पूरी गौशाला में दवा का छिड़काव करके गौशाला को कीटाणु रहित किया जा सकेगा को भेंट करने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि बाबा गंगाराम जी की इच्छा के अनुसार भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन जी एवं माता गायत्री देवी का हमेशा ही गौ सेवा में रुझान रहा जिनके आशीर्वाद से ही गौशाला को गौ सेवा का उपरोक्त कार्य उनकी प्रेरणा से ही यह संभव हो सका। पंचदेव मंदिर की ओर से गौशाला पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत अभिनंदन भी किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन सूरत प्रवासी प्रमोद मोदी ने किया जबकि गौशाला की ओर से डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने सभी का आभार प्रकट किया।
विदीत है कि 16 एवं 17 अप्रैल को पंचदेव मंदिर में स्वर्ण जयंती महोत्सव भव्य रूप से झुंझुनू में आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर देश-विदेश के कोने-कोने से हजारों प्रवासी भक्तों का आना प्रारंभ हो चुका है। जिनमें प्रमुख रूप से गौरी शंकर गुप्ता बेंगलुरु, हैदराबाद से अशोक केजडीवाल, अनमोल गोयल, धीरज अग्रवाल, संजय जालान, कोलकाता से सत्यनारायण सरावगी, सूरत से प्रमोद मोदी, प्रदीप मोदी, अमन मोदी, मनोज पंसारी, राजकुमार मोदी नेपाल, मुंबई से गिरीश सराफ, यश देवड़ा, पवन मोदी, प्रदीप मुंशी, कन्हैयालाल मुंशी मुजफ्फरपुर, मुरारी खेतान बिहार, विकास अग्रवाल युएसए, आकाश पोद्दार एवं सोनू खेतान झुंझुनू से रामचंद्र मोदी, सुनील मोदी, महेश मोदी, अंकुर मोदी एवं प्रदीप पाटोदिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे जिनका गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, नारायण जालान, अशोक केडिया, प्रदीप पाटोदिया, आनंद टीबडा, विपिन राणासरिया, गोपाल हलवाई, विपिन जालान एवं डॉक्टर डीएन तुलस्यान सहित अन्य गोभक्तो ने गोपाल गौशाला की ओर से स्वागत अभिनंदन किया। गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल ने गौ सेवा के क्षेत्र में पंचदेव मंदिर की ओर से किए गए ऐतिहासिक कार्य के लिए अनिल जी मोदी सहित पंचदेव मंदिर पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया।
श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल ने बताया कि दानदाताओं का गौशाला के प्रति विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जिससे दानदाता बड़ी संख्या में जुड़कर गौ सेवा में आगे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला में लगातार गौसेवा के लिए भामाशाहों की मदद मिल रही है। गौशाला में गौसेवा पर विश्वास की मोहर लगाते हुए विकास के कार्य लगातार हो रहे है।