Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राजस्थान मिशन-2030 के संबंध में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर-द्वितीय की आयोजित बैठक में पदाधिकारियों एवं यूनियन सदस्यों ने दिये सुझाव

जयपुर, । राजस्थान मिशन-2030 के अन्तर्गत बुधवार को आरटीओ जयपुर-द्वितीय, विद्याधरनगर में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर-द्वितीय धर्मेन्द्र कुमार ने की। इसमें डीटीओ, परिवहन निरीक्षक, परिवहन उप निरीक्षक, कार्मिक, वाहन डीलर्स, ट्रांसपोर्ट यूनियन, मोटर ड्राईविंग स्कूल एसोसिएशन, बजरी यूनियन, ऑल राजस्थान टयूरिस्ट कार एसोसिएशन, ट्रक ऑपरेटर बजरी वेलफेयर सोसायटी, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन ने अपने-अपने सुझाव दिए।
इसमें शामिल हुए पदाधिकारियों एवं यूनियन के सदस्यों ने सरकारी फिटनेस सेन्टर्स को शीघ्र चालू करने, ओवर लोड वाहनों पर नियंत्रण करने के संबंध में टोल प्लाजा पर ओवरलोड वाहनों का चालान करवाने, आर.सी एवं लाईसेंस के स्मार्ट कार्ड समय पर उपलब्ध कराने बाबत, ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन की संख्या का निर्धारण एवं संचालन हेतु उचित नियम बनाये जावें, आधुनिक ड्राइविंग टेस्ट सेन्टर सभी जगह स्थापित करने, शराब पीकर वाहन का संचालन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही, शहर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने जैसे अन्य कई सुझाव प्राप्त हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.