Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (06 नवम्बर 2023)। जिले में होने वाले आगामी विधानसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य, व्यय एवं पुलिस पर्यवेक्षकों ने सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक अभिनव चन्द्र (आई.ए.एस.), सुनील कुमार सिंह (आई.ए.एस.), रितेन्द्र नारायण बसुराय चौधरी (आई.ए.एस.), जसविन्दर कौर (आई.ए.एस.), पुलिस पर्यवेक्षक डॉ. सौम्या मिश्रा (आई.पी.एस) एवं सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी (आई.पी.एस) एवं व्यय पर्र्यवेक्षक अजय डी. कुलकरणी (आई.आर.एस.), उमेश कुमार, आई.आर.एस. (सी.एण्ड सीई), मौजूद रहे। पर्यवेक्षकों ने अब तक की गई चुनावी तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और प्रगति जानी। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों, मतदान प्रतिशत, स्वीप कार्यक्रम, मीडिया मॉनिटरिंग इत्यादि पर आवश्यक जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने इस दौरान बिन्दुवार विभिन्न प्रकोष्ठों की प्रगति से अवगत करवाया। वहीं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने हरियाणा सीमा पर स्थित चैक पोस्ट्स सहित जिले में अन्य जगहों पर बनाए गए पुलिस नाकों तथा पुलिस की ओर से की गई अब तक की कार्रवाई से पर्यवेक्षकों को अवगत करवाया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा, स्वीप प्रभारी जवाहर चौधरी, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा सहित अन्य प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।