Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरें के तहत बुधवार को डूंगरपुर जिले के ग्राम चितरी में स्थित उमिया माताजी मंदिर पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने उमिया माताजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
डूंगरपुर पहुंचने पर देवनानी की डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, पूर्व विधायक अनिता कटारा सहित जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की।
उपस्थित लोगों को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। लाभार्थी उसमें जाकर अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेवें। जिले में सभी क्षेत्रों का विकास हो। केन्द्र और राज्य सरकार की कई योजनाएं हैं, उन सभी योजनाओं का लाभ लेने का भी उन्होंने लोगों का आह्वान किया। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने पात्र व्यक्तियों को शिक्षा, रोजगार, मकान और भोजन आदि से वंचित नहीं रहने की अपील की।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनका नवाचार करके नवयुवक स्टार्टअप आरम्भ कर सकते हैं एवं लोगों को रोजगार दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में नये-नये आयामों का विकास हो रहा है।