Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (26 सितम्बर 2023)। अल्पसंख्यक मामलात विभाग झुंझुनूं द्वारा मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन सोमवार को किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. कुशाल यादव थे। साथ ही विभाग द्वारा सिविल सेवाओं व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित निःशुल्क कॉचिंग के लिए किये गये सहयोग हेतु भामाशाहों मुबारीक अली, मतलब चायल, अनवार खान, सफी मोहम्मद खान, उमर कुरैशी, इकराम अली, घनश्याम पारीक, करम इलाही का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में छात्रा आयना खान, तरन्नुम व अलीजा खान को बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर खुशाल, कमिश्नर शौकत अली खान, चीफ इंजि. अख्तर हुसैन, उप निदेशक विप्लव न्योला, उपनिदेशक अशफाक खान, घनश्याम पारीक आदि ने परीक्षार्थियों को मोटिवेशन प्रदान किया। जिला कलक्टर ने बताया कि विद्यार्थियों को सकारात्कम सोच व नये विचारों के साथ तैयारी करनी चाहिए एवं लक्ष्य पर स्पष्ट नजर होनी चाहिए कड़ी मेहनत व अनुशासित जीवन ही सफलता की कुंजी है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस व जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझड़िया ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी आगन्तुकों का स्वागत किया ।