Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

मनरेगाकर्मियों को दिलाई मतदान करने की शपथ

लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने का किया आह्वान

झुंझुनू,(17 अक्टूबर 2023)। आगामी विधानसभा आम चुनाव में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां निरंतर जारी है । इसी के अंतर्गत मंगलवार को चिड़ावा पंचायत समिति क्षेत्र के मनरेगा कर्मियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी जवाहर चौधरी द्वारा मनरेगा श्रमिकों से कार्य स्थलों पर जाकर संवाद किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को मतदाताओं की सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न प्रकार की मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी दी गई । उन्होंने आगामी 25 नवंबर को अधिकाधीक मतदान करने की शपथ दिलवाई । इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को बताया कि मतदान वाले दिन सभी मनरेगा कार्य स्थलों का अवकाश रहेगा। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को निष्पक्ष ,निर्भीक, बिना प्रलोभन के मतदान करने हेतु प्रेरित किया। स्वीप प्रभारी द्वारा इस दौरान चिड़ावा पंचायत समिति की नूनिया गोठड़ा, लांबा गोठड़ा ,बख्तावरपुरा, नरहड़, श्योपुरा, ओजटू आदि ग्राम पंचायतों के कार्य स्थलों का दौरा किया गया। इस अभियान के दौरान चिड़ावा पंचायत समिति से रणसिंह चौधरी, सहायक अभियंता महेंद्र सिंह, तकनीकी अधिकारी सुनील धनखड़ ,महिपाल कुल्हरी, ललित तोमर,राममेहर इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.