Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(17 अक्टूबर 2023)। जिले की 327 ग्राम पंचायतों में मंगलवार को 665 नरेगा कार्यों पर 15856 श्रमिकों को एक साथ स्वीप गतिविधियों का संचालन करते हुए मनरेगा कार्यस्थल पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत संवाद कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान नरेगा कार्मिकों ने स्वयं मतदान करने तथा अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। इस दौरान कार्मिकों को झुंझुनूं जिले में विधानसभा चुनाव 25 नवम्बर, 2023 को मतदान दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश के बारे में भी बताया गया। सवाद कार्यक्रम के दौरान शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये सभी श्रमिको से अपील की गई एवं केवाईसी, सी-विजिल एवं वोटर हैल्प एवं 1950 की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, विकास अधिकारी, अधिशाषी / सहायक अभियन्ता एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया एवं भौतिक सत्यापन हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान आदर्श आचार संहिता की आवश्यक जानकारी प्रदान की गई ।