Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा
चांदनी मेघासर पंचायत समिति के नवीन भवन का लोकार्पण किया
जयपुर,।राज्य के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद सोमवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहे। उन्होंने सोमवार को नव सृजित ग्राम पंचायत चांदनी मेघासर पंचायत समिति भनियाणा के नवीन भवन का लोकार्पण किया।
इस दौरान संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा गत 24 अप्रैल से शुरू किए गए महंगाई राहत कैंप अंतिम व्यक्ति तक महंगाई से राहत पहुंचाने के लिए तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को दिलाने के लिए संचालित किए गए। साथ ही गत 5 अगस्त से शुरू किए गए राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण खेलों के द्वारा खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल रहा है। वहीं इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत राज्य भर में पात्र लाभार्थियों को मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने फलसुंड में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सफल क्रियान्विति करने के निर्देश दिए।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत भणियाणा उपखंड मुख्यालय व ग्राम पंचायत गोमट में लाभार्थियों को मोबाइल वितरण किए।