Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (20 सितंबर 2023)। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय देरवाला में बुधवार को सड़क सुरक्षा एंव परिवहन राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने ग्राम पंचायत देरवाला की 21 विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण किया गया। सभी ग्रामवासियों व युवा शक्ति द्वारा साफा व सोल ओढाकर तथा 51 किलो पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य रूचिरा ने विद्यालय परिवार की ओर से शाल, साफा व माला पहनाकर व उनकी फोटोफ्रेम भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आसपास के गाँवो के सभी लोगो ने सिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पुष्पा चाहर ने की। परिवहन मंत्री ने अपने अभिभाषण में आगे भी आप लोगों के साथ जुड़े रहने का आश्वासन दिया। इस द्वौरान केन्द्रीय विद्यालय में पूर्व प्रधानाचार्य सवाई सिंह मेघवाल ने विद्यालय की लाईब्रेरी के विकास हेतु 21000/- रू भेंट किए जिनका स्वागत किया । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत देवाला के सभी गाँवो के लोगो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।