Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लदाना व बिचुन में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण
मिशन रूप में स रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा - उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा
जयपुर, । दूदू जिले की पंचायत समिति फागी की ग्राम पंचायत लदाना व पंचायत समिति मौजमाबाद की ग्राम पंचायत बिचुन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का मंगलवार को उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने शिविर में विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों से संवाद किया।साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस कनैक्शन व प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरीत करते हुए अन्य स्टालों का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत की संकल्प दिलाई। साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाले छात्र—छात्राओं को प्रशस्ती पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लदाना में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने आश्वासन दिया की मिशन रूप में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए गांव व ढाणी के अंतिम व्यक्ति तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा की जो व्यक्ति पिछड़ गया है उसे समाज की मुख्य धारा से जोड़ना हम सबका कर्तव्य है।
विधानसभा चुनावों में भारी मतों से विजयी बनाने तथा समर्थन के लिए उन्होंने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को जिले की देवतुल्य जनता की सेवा करने के लिए कहा तथा आमजन को समय पर सभी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कहीं। लदाना शिविर के बाद उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने खेड़ापति बालाजी माधोराजपुरा में पाटोत्सव कार्यक्रम व मेंदवास में सत्तर गांवों की रामधुनी कार्यक्रम में भाग लिया।
ग्राम पंचायत बिचुन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा की यात्रा के माध्यम से सरकार की जनकल्यणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जिससे कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल पाए।
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए भेजे हैं। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिसके माध्यम से संबंधित विभाग में चल रही योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई तथा योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया।