Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,(15 अगस्त 2023)। देश का 77वां स्वतन्त्रता दिवस राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, जयपुर में जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। आयोग के अध्यक्ष न्यायाधिपति देवेन्द्र कच्छावाहा ने ध्वजारोहरण किया तथा उपस्थित जन को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोग के कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य एवं सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये।
समारोह में राज्य आयोग के सदस्यगण अतुल कुमार चटर्जी, निर्मल सिंह मेडतवाल एवं उर्मिला वर्मा, शैलेन्द्र भट्ट एवं रामफूल गुर्जर सहित आयोग के रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, जयपुर स्थित चारों जिला आयोग के अध्यक्षगण, राज्य उपभोक्ता संरक्षण बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य अधिवक्तागण तथा कर्मचारीगण उपस्थित हुए।