Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चुनावों के मद्देनजर विभिन्न एजेंसियों ने दी निर्वाचन विभाग को रिपोर्ट
इस सप्ताह रिकॉर्ड 58 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स, शराब, कीमती धातु और नगदी पकडी
जयपुर, । विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर प्रदेश में इस सप्ताह विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने रिकॉर्ड 58 करोड़ रूपए से ज्यादा का ड्रग्स, शराब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ा है। वहीं पिछले एक महीने में एजेंसियों ने 170 करोड़ रु की कीमत से ज्यादा के ड्रग्स, शऱाब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। इसमें पिछले एक सप्ताह में 4 करोड़ 41 लाख रू कैश, ड्रग्स लगभग 20 करोड़ रूपए, शराब 5 करोड़ 59 लाख रूपए और सोना- चांदी 9.5 करोड़ रूपए की जब्ती की गयी है जबकि फ्रीबीज 18.69 करोड़ के जब्ती की गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह में 14 करोड़ रूपए से ज्यादा का कैश 64 करोड़ रुपए की मादक सामग्री और 17.40 करोड़ रू की शराब, सोना चांदी 32..5 करोड़ और फ्रीबीज 31 करोड़ रू से ज्यादा के है।
इन एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख है।