Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

आईसीडीएस निदेशक ओ पी बुनकर ने 7वें राष्ट्रीय पोषण माह के आरंभ में आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

जयपुर, (2 सितम्बर 2024)। आईसीडीएस निदेशक ओ पी बुनकर ने सोमवार को 7वें राष्ट्रीय पोषण माह के आरंभ होने के अवसर पर आईसीडीएस बाल विकास परियोजना जयपुर प्रथम के मुरलीपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।

बुनकर ने आंगनबाड़ी केंद्र पर “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के तहत पौधारोपण किया तथा पोषण माह रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

निदेशक ने निरीक्षण के दौरान महिलाओं व बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की आवश्यकता पर बल दिया तथा उचित पोषण के अभाव में होने वाली बीमारियों तथा समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

बुनकर ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान 2 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक PMMVY अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाना है। दूसरी किस्त के लिए पात्र लाभार्थियों के टीकाकरण विवरण को अद्यतन, महिला पर्यवेक्षक (SUP ID) स्तर से सभी पात्र लाभार्थियों को प्रतिदिवस वेरिफाई करना है, सीडीपीओ(SO ID) स्तर से सभी पात्र लाभार्थियों को प्रतिदिवस अनुमोदन, पेमेंट जनरेट करना है ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों की योजना का लाभ दिया जा सके। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अधिक से अधिक लाभार्थियों को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक महिला एवम बाल विकास विभाग जयपुर महेश शर्मा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जयपुर प्रथम नरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.