Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राज्यपाल ने झुंझुनूं में ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

झुंझुनूं, (23 फरवरी 2025)। राज्यपाल हरि भाऊ बागड़े ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। कलेक्ट्रेट में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सभागार में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक के दौरान राज्यपाल ने सखी वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, उद्यम प्रोत्साहन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं का लाभ आमजन तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन केवल कागजों पर न रहकर धरातल पर दिखना चाहिए।

महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध करवाने और महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने की दिशा में कार्य करने को कहा। कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को ग्रीन हाउस और आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए।

राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा करते हुए पोषण स्तर को बेहतर करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने उचित मूल्य की दुकानें आमजन के नजदीक स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से सैनिकों के पुनर्वास की जानकारी लेते हुए पूर्व सैनिकों की सामाजिक कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

राज्यपाल बागड़े ने ग्रामीण स्कूलों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए स्कूल समय के बाद खेल गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए गए। साथ ही, सहकारिता विभाग को जिले में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक स्थापित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा।

बैठक के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत, झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भांबू, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.