Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, 05 जनवरी।गौरव सेनानी शिक्षक संघ ने एक निजी रेस्टोरेंट में नया साल स्नेह मिलन का आयोजन किया। स्नेह मिलन के दौरान समस्त गौरव सेनानी शिक्षकों द्वारा दो- दो बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई ,किताब ड्रेस आदि के साथ-साथ संपूर्ण साल के लिए उनकी प्रवरिस का जिम्मा लिया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने काफी दिनों से चल रही सैकिंड ग्रेड से फर्स्ट ग्रेड डीपीसी अभी तक सरकार ने नहीं की उसके लिए शिक्षा मंत्री से मिलकर शीघ्र डीपीसी हेतु ज्ञापन सौंपेंगे। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के बाद सरकारी विद्यालयों में निजी विद्यालयों से बहतर भौतिक सुविधाओं हेतु भामाशाहों से संपर्क करेंगे इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फौगाट,प्रदेश सचिव भगत सिंह सामोता, कोषाध्यक्ष विद्याधारण श्योराण,प्रदेश कार्यकारिणी से सत्यदेव पूनिया,राजेश राहड,उपप्रधानाचार्य बी आर चावला, जिला अध्यक्ष संजीव खरबास, उपाध्यक्ष राजवीर रेपसवाल, केसर देव ,सज्जन कुलहरि, महेश पूनिया, जयकरण बिजारणिया, रविंद्र धनखड़, बहादुरमल चावला सभी ने अपने विचार रखें।