Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (14 नवंबर 2024)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री एवं जोधपुर जिले के प्रभारी मदन दिलावर का पीपाड़ सिटी में कबीर आश्रम के लोकार्पण के अवसर पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री दिलावर ने अपने संबोधन में कहा, “कबीर आश्रम जैसे पवित्र स्थान पर आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। यह आश्रम न केवल कबीर के विचारों को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज में भाईचारे और आपसी सौहार्द को भी प्रोत्साहित करेगा। कबीरदास की शिक्षाएं हमें सत्य, अहिंसा और प्रेम का मार्ग दिखाती हैं। उनकी सीख का अनुसरण करते हुए हम अपने समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे कबीर के विचारों को अपनायें और समाज में एकता और समर्पण का संकल्प लें।”
मंत्री दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और पंचायत के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है और कबीर आश्रम के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।