Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल रवानगी स्थल, संग्रहण स्थलों एवं मतगणना स्थलों का किया निरीक्षण

जयपुर में मतदान रवानगी के लिए बनाए गए 3 केन्द्र - दो पारियों में रवाना होंगे 4681 मतदान दल - मतदान के बाद राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में होगा ईवीएम संग्रहण

जयपुर, । जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि चुनाव कार्यों को गंभीरता से लेते हुए सभी कार्मिक समय पर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करने में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रबंधन कार्यों पर सम्पादित करने के निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी गुरुवार को मतदान दल रवानगी स्थल, संग्रहण स्थल एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान, जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में मतदान दल रवानगी स्थल, संग्रहण स्थल एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा एवं मतदान संबधित इंतजामों को लेकर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने व्यवस्थाओं, इंतजामों एवं तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों के रवानगी स्थलों का जायजा लेते हुए प्रभारी अधिकारियों से प्रवेश एवं प्रस्थान मार्गों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने परिसर में सुविधाओं की उपलब्धता एवं आवश्यकता सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए।

दो पारियों में रवाना होंगे 4681 मतदान दल –

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भवानी निकेतन परिसर से प्रथम पारी में प्रातः 7 बजे प्रशिक्षण प्राप्त कर विधान सभा क्षेत्र चौमू, फुलेरा, आमेर, झोटवाड़ा मतदान दलों को रवाना किया जायेगा। वहीं, द्वितीय पारी में विद्याधर नगर, किशनपोल, सिविल लाईन विभानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को प्रातः 11 बजे से रवाना किया जायेगा।

साथ ही जामिया तुल हिदायायूनिवर्सिटी से प्रथम पारी में कोटपूतली, विराटनगर एवं शाहपुरा तथा द्वितीय पारी में जमवारामगढ़, बस्सी एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को रवाना किया जायेगा। जेएलएन मार्ग स्तिथ राजस्थान कॉलेज से प्रथम पारी में दूदू, चाकसू एवं बगरू तथा द्वितीय पारी में सांगानेर,आदर्श नगर एवं मालवीय नगर विधान सभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना किये जायेंगे।

ईवीएम एवं मतदान सामग्री संग्रहण की यह रहेगी व्यवस्था –

ईवीएम एवं मतदान सामग्री संग्रहण स्थल कॉमर्स कॉलेज के तहत कुल 10 चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़, बस्सी एवं शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। वहीं, राजस्थान कॉलेज के अंतर्गत कुल 9 झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर,सिविल लाईन, मालवीय नगर, हवामहल एवं कोटपूतली विधान संभा क्षेत्र शामिल हैं।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) अबू सूफियान अन्य प्रभारी अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.