Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

बिजली के नए कनेक्शन या जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए डायल टॉल फ्री नम्बर की सेवा शुरू

झुंझुनू, । अजमेर डिस्कॉम द्वारा गत माह अगस्त में सेंट्रलाइज्ड कॉल सेंटर- सीसीसी पर प्रारम्भ की गई सुविधा “नए बिजली कनेक्शन के लिए डायल टॉल फ्री नम्बर-18001806565 का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। अजमेर डिस्कॉम द्वारा उपभोक्ताओं एवं आवेदकों के लिए नए बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया में ऑनलाइन रिक्वेस्ट दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इससे बिजली का कनेक्शन लेने की प्रक्रिया सहज व सरल हो गई है और आमजन को कार्यालय के चक्कर भी नहीं काटने पडते है। इसके अलावा हमारे कृषि उपभोक्ता जले हुए या खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने की रिक्वेस्ट भी यहां दर्ज करा सकते है। अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि यह देखा गया है की कई बार उपभोक्ता सिर्फ जानकारी, सूचना लेने के उद्देश्य से ही रिक्वेस्ट दर्ज करा लेते है और जब सम्बंधित विद्युत कार्यालय द्वारा सम्पर्क किया जाता है तो उन्हे रिक्वेस्ट निरस्त या वापिस लेनी पडती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.