Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(02 जून 2024)। लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा 2 जून 2024 रविवार को पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड पर प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक स्वर्गीय संतोष देवी पारीक धर्मपत्नी अशोक कुमार पारीक की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र मुकेश कुमार पारीक एवं अन्य पुत्रों के आर्थिक सौजन्य से मधुमेह चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 57 रोगियों की शुगर जांच कर उन्हें लायन डॉ एन एस नरूका एवं लायन डॉ अनिल अग्रवाल के चिकित्सा परामर्श पर एक माह की दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई तथा शिविर में आने वाले सभी रोगियों को जलजीरा पेयजल भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, लायन डॉ एन एस नरूका, लायन डॉ अनिल अग्रवाल, लायन ओम प्रकाश जांगिड़, लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, लायन सुरेश कुमार मोदी, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन शिवकुमार जांगिड़, लायन महिपाल सिंह, लायन मुबारक अली पठान, लायन संपतराम पुरोहित सहित अन्य जन उपस्थित रहे। इस शिविर के प्रेरक लायन शकुंतला पुरोहित तथा संयोजक लायन महिपाल सिंह थे। इसी क्रम में क्लब द्वारा प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाने वाले बहुउद्देशीय चिकित्सा शरीर में भी 20 रोगियों का पंजीयन कर उन्हें लायन डॉ एन एस नरूका एवं लायन डॉ अनिल अग्रवाल के चिकित्सा परामर्श पर क्लब की और से सात दिवस की दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई। इस शिविर के संयोजक लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता एवं लायन सुरेश कुमार मोदी थे।