Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राष्ट्र—मण्डल संसदीय संघ के 67वें सम्मेलन की डेलीगेट ब्रीफिंग, विधान सभा अध्‍यक्ष पहुंचे सिडनी

समृद्ध विरासत और परम्‍पराओं का प्रदेश है राजस्‍थान - देवनानी

जयपुर, (05 नवम्बर 2024)। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी चार देशों की यात्रा के दौरान मंगलवार को सिडनी (ऑस्‍ट्रेलिया) पहुंचे। देवनानी का सिडनी पहुंचने पर अधिकारियों ने स्‍वागत किया। देवनानी ने सिडनी में आयोजित भारत रीजन के 67वें राष्‍ट्र—मण्‍डल संसदीय संघ के सम्‍मेलन की डेलीगेट ब्रीफिंग में भाग लिया। देवनानी ने सम्‍मेलन में मौजूद उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखण्‍ड, कर्नाटक, तमिलनाडू सहित भारत के विभिन्‍न प्रदेशों के विधान सभा अध्‍यक्षगण और सांसदगण से मुलाकात की।

इस मौके पर देवनानी ने कहा कि राजस्‍थान प्रदेश अपनी समृद्ध विरासत, परम्‍पराओं और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विशिष्‍ट पहचान रखता है। जयपुर के महल, उदयपुर की झीलें और जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर के भव्‍य दुर्ग देशी तथा विदेशी सैलानियों के लिए पसंदीदा स्‍थान है। राज्‍य के प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थलों का भ्रमण करने के लिए प्रति दिन हजारों की संख्‍या में पर्यटक आते है।

देवनानी इस अध्‍ययन यात्रा के दौरान विभिन्‍न देशों के विधायी निकायों का अवलोकन करने के साथ संसदीय प्रतिनिधिगण से लोकतांत्रिक मूल्‍यों के सुदृढीकरण से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। उल्‍लेखनीय है कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस सम्‍मेलन में विभिन्‍न राज्‍यों की विधान सभाओं के अध्‍यक्षगण एक मंच पर एकत्रित होकर लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍थाओं के लिए विभिन्‍न विषयों पर संवाद करते है। इस बार का राष्‍ट्र मण्‍डल संसदीय संघ का सम्‍मेलन आस्‍ट्रेलिया में 5 से 8 नवम्‍बर तक हो रहा है। संसदीय संघ का यह 67वां सम्‍मेलन है। इस सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए अध्‍यक्ष देवनानी के साथ विधान सभा के विशिष्‍ट सचिव भारत भूषण शर्मा भी गये है

Leave A Reply

Your email address will not be published.