Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

कलक्टर ने बुहाना ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा, वर्षा जल संग्रहण इकाइयों व नरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

झुंझुनूं, (2 सितंबर 2024)। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल रविवार को बुहाना ब्लाक के दौरे पर रही । इस दौरान उन्होंने बड़बड़, भीर्र, जयसिंहपुरा, बुहाना, सुल्तान अहीरान व अमरसर के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण इकाइयों, नरेगा कार्यों व वृक्षारोपण साइट्स का निरीक्षण किया ।
बड़बड़ में उन्होंने फलदार वृक्षारोपण कार्य, मॉडल चारागाह निर्माण कार्य, आदर्श अमृत सरोवर, वर्षा जल संग्रहण के लिए बनाए गए कुंड व फॉर्म पौंड का निरीक्षण किया ।
इस दौरान कलेक्टर ने बड़बड़ में 7.5 हेक्टेयर में निर्मित मॉडल चारागाह भूमि पर औषधीय पौधे, धामन व स्टाइलों हैमेटा घास लगाने के निर्देश दिए । उन्होंने करनाना जोहड़ में मॉडल तालाब के निर्माण कार्य का जायजा लिया ।
इस दौरान उन्होंने अमरसर गांव के किसान रणजीत सिंह, सुवेसिंह व कृष्ण सिंह के खेतों में मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना के तहत बनाए गए टाकों का निरीक्षण कर किसानों से पानी के उपयोग के बारे में जानकारी ली ।
जयसिंहपुरा गांव में कलक्टर ने चारागाह विकास कार्यों व वृक्षारोपणों कार्यों का निरीक्षण किया । मंडीवाली माता के पास 5 हेक्टेयर चारागाह भूमि में 2000 से अधिक पेड़-पौधे लगाए गए हैं जिनमें 130 अंजीर के पेड़ देखकर कलेक्टर ने प्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर पंचायत में एक मॉडल चारागाह निर्मित करने के निर्देश दिए।
बुहाना व भीर्र मे कलक्टर ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत निर्मित वर्षा जल संग्रहण इकाइयों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने बड़बड़ की महिला किसान कबूला देवी के द्वारा वर्षा जल से तैयार किये गए पौधों का निरीक्षण किया । कबूला देवी ने 40 से अधिक वैरायटी के 300 पौधे लगाए हैं ।
बुहाना व भीर्र मे निरीक्षण के दौरान कलेक्टर में किसानों से संवाद कर वर्षा जल के संग्रहण व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया ।
इस दौरान जल ग्रहण के अधीक्षण अभियंता कृष्ण कुमार, अधिशासी अभियंता मनोज गौड़, सहायक अभियंता मनोज खालिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक कुमार सहित संबंधित अधिकारी व मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.