Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (25 अगस्त 2023)। जयपुर के मशहूर सिटी पार्क के गार्ड देवी सिंह ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए 9500 रुपयों से भरा हुआ पर्स और यादराम ने नया आईफोन उनके मालिकों को लौटाकर अनूठी मिसाल कायम की।
आवासन आयुक्त एवं सचिव अल्पा चौधरी ने पार्क में आने वाले आगंतुकों को खोया हुआ कीमती सामान लौटने वाले दोनों गार्डों को मुख्यालय बुलाकर उनका हौसला बढ़ाया और 500-500 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया। उन्होंने कहा कि सिटी पार्क में कार्यरत संपूर्ण स्टाफ पूरी सजगता, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ आमजन की सेवा कर रहा है। इनकी ईमानदारी का जज्बा काबिले तारीफ है।
उप आवासन आयुक्त और सिटी पार्क प्रभारी केके दीक्षित ने बताया कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी गार्डों ने आगंतुकों की खोई हुई वस्तुएं उनके मालिकों को लौटाकर ईमानदारी को जिंदा रखने की कोशिश की है।