Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मुख्यमंत्री 27 सितम्बर को ज्वैलर्स, रत्न विक्रेता और कारीगरों से करेंगे संवाद
राजस्थान मिशन-2030 के तहत बिड़ला सभागार में होगा संवाद कार्यक्रम
जयपुर, । राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संकल्पित है। राजस्थान मिशन-2030 के तहत जयपुर के बिड़ला सभागार में गहलोत बुधवार दोपहर 12 बजे ज्वैलर्स, रत्न विक्रेता और कारीगरों से संवाद करेंगे। इसमें हितधारकों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के आधार पर विजन-2030 डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सभी हितधारकों को मिशन-2030 से अवगत कराया जाकर सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप मिशन-2030 के तहत उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने सभी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्रों के जरिए खान एवं भू-विज्ञान विभाग तथा रीको की सहभागिता से परामर्श शिविरों का सफल आयोजन कराया है। इनमें प्राप्त सुझावों का संकलन कर गुणवत्तापूर्ण दस्तावेज तैयार किया जा रहा है।
मुख्य सचिव गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योग एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार के महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों से राजस्थान में देश-दुनिया के निवेशकों द्वारा निवेश किए जा रहे हैं। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।