Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,(31 अगस्त 2023)। मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद (CMRETAC) के नेतृत्व में ‘‘राजस्थान मिशन 2030’’ दस्तावेज को तैयार करने के क्रम में वाणिज्यिक कर विभाग के जयपुर स्थित चारों सम्भागों के हितधारकों से झालाना संभागीय कार्यालय में बैठक कर परामर्श लिया गया।
परामर्श शिविर में जयपुर के विभागीय चारों संभागों के प्रमुख औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, प्रख्यात उद्यमियों, चार्टड अकाउण्टेंटस्, कर सलाहकारों एवं व्यापार यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु कर संग्रहण एवं वितरण के मानकों के निर्धारण एवं इन मानकों को प्राप्त करने हेतु समयबद्ध कार्य योजना तैयार किए जाने के लिए सभी आगन्तुकों के साथ विचार— विमर्श किया गया। विचार-विमर्श में कर व्यवस्था को आधुनिक तकनीक के साथ और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं संग्रहण को पारदर्शी एवं समयबद्ध करने के लिए हितधारकों से परामर्श कर विजन—2030 के लिए संकलित किया गया।
गौरतलब है कि विजन 2030 दस्तावेज में प्रदेश के प्रबु़द्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकोें, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओ व अपेक्षाओं को सम्मिलित किये जाने के उद्देश्य से राज्य में ‘‘राजस्थान मिशन-2030’’ अभियान 15 अगस्त ,2023 से 30 सितम्बर, 2023 की अवधि में संचालित किया जा रहा हैं।
बैठक में जयपुर के चारों संभागों के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त (प्रषा.) अंजनी कुमार शर्मा, राकेश राजोरिया तथा महेश चन्द मान सहित अन्य विभागीय अधिकारी हितधारकों के साथ शामिल रहें।