Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चिड़ावा, (12 मार्च 2025)। आज आर्य भवन पिलानी रोड़ पर विजय कुमार शास्त्री, विरेन्द्र शास्त्री,अजय शास्त्री व आर्य समाज के प्रधान रणवीर थालोर के सानिध्य में इन्दिरा आर्य की अध्यक्षता में शान्ति यज्ञ किया गया। जयनारायण आर्य की आत्मा की शान्ति के लिए किये गये यज्ञ में जगदेव सिंह खरड़िया ने कहा कि वर्तमान समय की चकाचौंध में युवक-युवतियों में संस्कार हीनता आ गई है। जिससे परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं। अन्धविश्वास, दहेज, विवाह विच्छेद, धुम्रपान, नशा, शरीर का नग्न प्रदर्शन, डिजे आदि के कारण हमारा भारतीय समाज पतन की और जा रहा है।नई पीढ़ी को संस्कारवान बनानें का कार्य आर्य समाज ही कर सकता है।आर्य समाज को कार्य योजना बनाकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना चाहिए। संस्कार शिविर लगाकर, भजन उपदेशकों व समाज सुधारकों के सत्संग करवा कर व सामूहिक कार्यक्रमों में शपथ दिलवाकर, समाचार पत्रों व प्रिन्ट मीडिया पर एक अभियान चलाकर समाज सुधार के कार्यक्रम किए जा सकते हैं।इस अवसर पर अजय आर्य-महेन्द्रा, विजेन्द्र आर्य- पुष्पा, सरिता आर्य, धर्मवर्त शास्त्री लुहारू के पूर्व प्रधान रामावतार आर्य, शिक्षाविद् बलदेव आर्य, सुबेदार रूपचन्द बिर्माण, एडवोकेट धर्मपाल आर्य,आदि उपस्थित थे।