Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, 21 जुलाई। परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बृजेंद्र ओला शनिवार व रविवार को विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वे शनिवार को कायस्थपुरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। बीसूका सदस्य रणजीत चंदेलिया ने बताया कि इस दौरान उनका अभिनंदन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। इसके बाद वे झुंझुनू शहर में स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान अध्यक्षता नगर परिषद सभापति नगमा बानो करेंगी व अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, पं.स. प्रधान पुष्पा चाहर, महेंद्र झाझड़िया होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि सुमेर सिंह महला, अजमत अली, नगर परिषद उपसभापति राकेश झाझड़िया और पूर्व चेयरमैन तैयब अली होंगे।
रविवार को बृजेंद्र ओला दोरासर से खतेहपुरा डामरीकृत सड़क के शिलान्यास एवं नागरिक अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे भड़ौदा कलां में बाईपास रोड़ व विकास कार्यों के लोकार्पण करेंगे। इन कार्यक्रमों में झुंझुनूं उपखंड अधिकारी सुप्रिया, तहसीलदार महेंद्र मूंड, पूर्व सरपंच मदन सैनी, पूर्व पंस सदस्य लालचंद सैनी, पार्षद प्रदीप सैनी आदि भी मौजूद रहेंगे।