Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (11 अगस्त 2023)। पंचदेव मंदिर, बाबा गंगाराम के पावन धाम में आगामी 26 अगस्त, शनिवार को झुलनोत्सव एवं बाबा गंगाराम जयंती मेला विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।
मेले में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट की जाएगी एवं विशाल भजन-संध्या, झूलन-उत्सव, आकर्षक विद्युत् सज्जा, जन्मोत्सव, दर्शन-पूजन, छप्पन-भोग एवं बधाई उत्सव के कार्यक्रम होंगे। मेले में मथुरा की प्रसिद्ध स्वचालित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। महोत्सव में बड़ी संख्या में राज्य एवं बाहर से श्रद्धालुगण एवं ख्यातिप्राप्त कलाकार यहाँ पधारेंगे।
महोत्सव में दोपहर 4 बजे से विशाल भजन अमृत-वर्षा होगी। भजन संध्या में कोलकाता के विख्यात गायक केशव मधुकर एवं श्याम अग्रवाल संगीतमयी भजनों की प्रस्तुति देंगे।
जयंती महोत्सव का प्रारंभ प्रातः 4 बजे महामंगला आरती से होगा। तत्पश्चात प्रातः 8 बजे से सामूहिक संगीतमय बाबा गंगाराम अमृतवाणी का पाठ होगा, जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष भाग लेंगे। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष श्रावण शुक्ला दशमी को बाबा गंगाराम जन्मोत्सव पर्व में भाग लेने के लिए बाबा के भक्तगण देश के विभिन्न भागों से यहाँ पधारतें हैं और बाबा के दरबार में मनौतियाँ करते हुए अपनी श्रद्धा सुमन प्रकट करतें हैं।
महोत्सव की व्यवस्था के सम्बन्ध में बाबा गंगाराम सेवा समिति के सदस्यों की एक सभा आयोजित की गयी, जिसमें सदस्यों को विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारिया सौपी गई।