Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (11 अगस्त 2023)। राजस्थान में वर्ष 2023 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 सितम्बर को आयोजित होगी। जिसके संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद द्वारा शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सूद ने बताया कि झुंझुनू जिले के प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर 20 अगस्त, 2023 को संबंधित पंचायत समिति के क्षेत्राधिकार में लम्बित एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में डोर स्टेप काउंसलिग आयोजित की जायेगी। इसके अलावा जिले के ऎसे पंचायत मुख्यालय जो तहसील या उपतहसील मुख्यालय भी हैं। पर 27 अगस्त एवं 03 सितम्बर, 2023 को पंचायत मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में लम्बित एवं उनके क्षेत्रधिकार में आने वाले प्रकरणों के निस्तारण के लिए डोर-स्टेप काउंसलिग का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर लोक अदालत में प्रकरण निस्तारित हो जाता है तो प्रकरण का अंतिम रूप से निस्तारण हो जायेगा तथा न्यायालय में जमा करवायी गयी फीस भी वापिस मिलेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत मंस निस्तारित करवाये जाने वाले विभागीय प्रकरणों को चिन्हित कर सूचना भिजवाने, लोक अदालत में राजीनामे के माध्यम से निस्तारण करवाने के लिए अति. जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा को नोडल अधिकारी, उप विधि परामर्शी पवन चावला को सहायक नोडल अधिकारी एवं लेखाधिकारी राहुल जांगिड़ को सहयोगी के रूप में नियुक्त किया गया है।