Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
नाबार्ड के अधिकारियों ने किया डालमिया सेवा संस्थान के तत्वाधान में चल रहे नाॅन वाटरशैड प्रोजेक्ट के तहत हुए कार्यों का अवलोकन
झुंझुनूं, (11 अगस्त 2023)। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान एवं मालूपुरा जलग्रहण समिति के संयुक्त तत्वाधान में नाॅन वाटरशैड प्रोजेक्ट के तहत ग्राम- मालुपुरा में होने वाले कार्यों का अवलोकन जयपुर नाबार्ड से आए प्रबंधक सौरभ नागपाल एंव झुंझुनू से जिला विकास प्रबंधक राजेश मीना द्वारा पुनभर्रण कूप, वर्षाजल संग्रहण कुण्ड, कुण्ड बागवानी, एजोला इकाई, वर्मी-कम्पोस्ट एवं वर्मी-वाश इकाई, पारिवारिक पौधारोपण, बागवानी एंव फसल प्रदर्शन में बाजरा फसल का अवलोकन किया गया।
इसके साथ ही पयार्वरण संरक्षण को देखते हुए अधिकारियों द्वारा मालुपुरा के सरकारी स्कूल के सामने सार्वजनिक जगह पर पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट संस्थान के जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, एंव मालूपुरा जलग्रहण समिति के अध्यक्ष ताराचन्द जांगिड़, कोषाध्यक्ष शेरसिंह एंव सभी सदस्य मौजूद रहे।
नाबार्ड के अधिकारियों एवं संस्थान के परियोजना प्रबंधक द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों को नाॅन वाटरशैड प्रोजक्ट के तहत होने वाले कार्यों एवं सभी योजनाओं की जानकारी एवं किए गए कार्यों की गुणवत्ता संबंधी एंव आगामी किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई।
संस्थान के जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा ने सभी को संस्थान के वषार्जल संग्रहण, स्वच्छता, कृषि एंव पयार्वरण संरक्षण पर किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट द्वारा इस प्रोजेक्ट के तहत होने वाले आगामी कार्यों पर जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर संस्थान के क्षेत्रीय पयर्वेक्षक अजय बलवदा, नरेश आलड़िया एंव सुरेंद्र बुगालिया, भगवीर, चेतन, अजय, सुमित, अशोक, वीरेंद्र, रोहित एंव योगेंद्र सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।