Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राइजिंग राजस्थान के प्री समिट में पशुपालन विभाग ने किए 250 करोड़ रुपये के दो एमओयू पर हस्ताक्षर

जयपुर, (24 अक्टूबर 2024)। कृषि एवं संबद्ध विभागों की राइजिंग राजस्थान प्री समिट में गुरूवार को पशुपालन विभाग की ओर से दवा और टीका निर्माण तथा अन्य पशु चिकित्सा सेवा के 2 उद्यमियों के साथ 250 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इन दो निवेशों के जरिए प्रत्यक्ष रूप से 450 लोगों को जबकि अप्रत्यक्ष रूप से एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। विभाग की ओर से एमओयू पर शासन सचिव डॉ समित शर्मा तथा निदेशक डॉ भवानी सिंह राठौड़ ने हस्ताक्षर किए।

शासन सचिव पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी डॉ. समित शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के सतत आर्थिक व सामाजिक विकास तथा आमजन के कल्याण के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी की दिशा में राइजिंग राजस्थान एक महत्वपूर्ण, अभूतपूर्व और समावेशी पहल है। उन्होंने बताया कि इसके तहत अब तक पशुपालन विभाग को 5 निवेशकों की ओर से 320 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। आने वाले दिनों में अन्य निवेशक भी अपना प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज पांच में से दो एमओयू पर हस्ताक्षर हो गए हैं बाकी एमओयू भी जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे।

डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जीडीपी का लगभग 30 प्रतिशत कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र से आता है। प्रदेश में पशुपालन, डेयरी एवं पशु चिकित्सा के क्षेत्र में उद्यम की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि अब तक पशुपालन विभाग के 5, डेयरी के 4, गोपालन और मत्स्य पालन के 3-3 एमओयू फाइनल हो चुके हैं जिनमें से पशुपालन विभाग के दो एमओयू पर आज हस्ताक्षर भी हो गए हैं। इससे न केवल प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश आएगा बल्कि हजारों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा और उत्पादकता में वृद्धि होगी जिससे प्रदेश में समृद्धि आएगी, खुशहाली बढ़ेगी। उन्होंने उद्यमियों को राजस्थान आने का आमंत्रण देते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके प्रस्ताव पर त्वरित, पारदर्शी और भ्रष्टाचार रहित कार्यवाही होगी। इससे प्रदेश में उद्यम स्थापित होगा और प्रदेश आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.