Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू के अग्र बंधुओ ने राणी सती मंदिर में धार्मिक यात्रा पर बीकानेर से पधारे अग्र बंधुओ का किया स्वागत
झुंझुनू (13 अगस्त 2023)। बीकानेर से धार्मिक यात्रा पर पधारे अग्र बंधुओ का राणी सती मंदिर झुंझुनू में झुंझुनू के अग्र बंधुओ द्वारा भाव भिना स्वागत अभिनंदन किया गया।
धार्मिक यात्रा में अग्रवाल चेतना समिति बीकानेर के अध्यक्ष सुशील कुमार बंसल, मंत्री प्रमोद कुमार देवड़ा आईटीओ बीकानेर, जॉइंट सेक्रेटरी श्याम गुप्ता, परामर्श एवं संरक्षक मंडल के तोलाराम लाठ, नरेश मित्तल, आनंद वीर जैन, मनीष चौधरी एवं महिला इकाई अध्यक्षा सहित लगभग 20 परिवारों के अग्र बंधुओ का झुंझुनू अग्रवाल समाज के कैलाश चंद्र सिंघानिया, नारायण प्रसाद जालान, शिवचरण हलवाई, अजीत राणासरिया, रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, सुशील रिंगसिया, श्रवण रिंगसिया, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, शिवरतन पंसारी, प्रवीण रिंगसिया, पवन अग्रवाल एवं श्रीमती सरिता राणासरिया आदि ने दुपट्टा औढ़ाकर माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।