Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की 73वीं वार्षिक साधारण सभा का हुआ आयोजन

ग्रामीण क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सुविधाओं का होगा विस्तार

जयपुर, (16 अगस्त 2024)। ग्रामीण क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी के उपयोग को अधिकाधिक बढाते हुये बैंकिंग सेवाओं का विस्तार किया जायेगा ताकि सरकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय एवं जीवन स्तर में सुधार हो सके। जिला कलक्टर, जयपुर तथा जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रशासक प्रकाश राजपुरोहित ने इस अवसर पर जारी संदेश में कहा कि जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक कृषि ऋणों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने में सफल रहा है।
पुरोहित ने कहा कि बैंक द्वारा सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में विकास को गति प्रदान की गई है और कृषि क्षेत्र को सशक्त करते हुये किसानों की आय को दुगुना करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि दिन प्रति दिन कृषि एवं व्यवसाय क्षेत्र में हो रहे बदलाव को देखते हुये बैंकिंग क्षेत्र में बैंक द्वारा विभिन्न जमा एवं ऋण योजनाओं व सेवाओं की शुरूआत की जा रही है।
 
किसानों को 1568 करोड़ का कृषि ऋण वितरण कर बैंक प्रदेश में रहा प्रथम-
बैंक के प्रबंध संचालक मदन लाल गुर्जर ने बताया कि गत वर्ष बैंक द्वारा 2 लाख 63 हजार से अधिक किसानों को रिकार्ड 1568 करोड़ रुपये का अल्पकालीन कृषि ऋण का वितरण किया जो कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है। गुर्जर ने बताया कि इस वर्ष बैंक द्वारा 21795 नये सदस्यों को अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण के दायरे में लाया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2000 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
10 करोड़ से अधिक का हुआ शुद्ध लाभ-
एक करोड़ के लाभांश वितरण का लिया निर्णय
उन्होंने बताया कि बैंक को वर्ष 2023-24 में 2565.64 लाख रुपये का परिचालन लाभ तथा    1001.11 लाख रुपये का रिकार्ड शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 250 लाख रुपये अधिक है। प्रबंध संचालक ने बताया कि इस वर्ष बैंक की साधारण सभा द्वारा 1 करोड़ रुपये लाभांश वितरण करने का निर्णय किया है। बैंक की वार्षिक साधारण सभा ने वर्ष 2024-25 के लिये 181.91 करोड़ रुपये का बजट पारित किया।
गुर्जर ने बताया कि बैंक द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों की भांति आरटीजीएस, नेफ्ट, ईसीएस, ईकॉम सहित एटीएम की सेवायें दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं का विस्तार करते हुये अब जेसीसीबी एम-पे एप्प के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग सेवायें प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ‘‘सहकार से समृद्धि’’ नवाचार के अन्तर्गत सभी पैक्स का कम्प्यूटराईजेशन करवाया जा रहा है। इसे इसी वर्ष पूर्ण कराने के लिये कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। पैक्स के कम्प्यूटराईजेशन पूर्ण होने से सभी पैक्स के द्वारा किये जा रहे कार्यों में पारदर्शिता स्थापित होगी तथा किसानों को नवीन प्रौद्योगिकी का लाभ एक क्लिक पर मिल सकेगा।
बैंक की साधारण सभा में सदस्य ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष, प्रशासक सहित सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी एवं जयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.