Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, 21 जुलाई । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के बैनर तले 23 जुलाई रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर मैं प्रातः10 बजे से हो रहे विराट अग्र महाकुंभ में झुंझुनूं जिले से करीब 150 छोटी बड़ी बस गाड़ियां जयपुर पहुंचेगी, जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर जालान ने बताया कि गत बीस दिनो से पूरे जिले के अग्र बंधुओं से संपर्क कर पीले चावल देकर महाकुंभ के लिए निमंत्रण दिया है, अग्र बंधु मातृशक्ति में भारी जोश देखने को मिल रहा है, आशा की जा रही है कि भारी संख्या में अग्र बंधु महाकुंभ पहुंचेंगे, जयपुर लाखों की संख्या में एकत्रित होने वाले अग्र बंधुओं के लिये व्यवस्थाएं सुचारू बनाने टीम जुटी हुई है, देश प्रदेश से काफी संख्या में गणमान्य प्रतिनिधि जयपुर महाकुंभ पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे, संपर्क अभियान में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, राष्ट्रीय संयोजक एवं जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, जिला महामंत्री पवन कुमार खेतान एवं काफी संख्या में गण मान्य जन एवं स्थानीय इकाइयों का भारी सहयोग मिल रहा है।